इकदिल में आज चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया क्योंकि चीन ने धोखे से भारतीय जवानों को मार दिया था। जिनकी शहादत को लेकर श्याम विहारी मिश्रा गुट के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इकदिल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अंसारी के नेतृत्व में बड़े दरवाजे से नगर पंचायत इकदिल के मुख्य तिराहे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। वही मुख्य तिराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अंसारी ने देश के प्रधानमंत्री से अपील की है। चीन की इस हरकत का चीन को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए। जिससे चीन आगे से इस तरह की हरकत नहीं कर सके और व्यापारियों से अपील की है, अब आगे से आप लोग चीन का सामान नहीं खरीदें और चीन के सामान का विरोध करें।