राष्ट्रपति को संबोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर को सौंपा

Bulletin 2021-03-16

Views 10

अयोध्या जिले में तहसील बीकापुर शहीद स्मारक पर भारतीय किसान समन्वय समिति ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरने के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर के माध्यम से सौंपा गया। मांगपत्र में कृषि बिल वापस लेने न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू कराने ईवीएम मशीन के बजाए बैलेट पेपर से मतदान कराने जंगली जानवरों से फसलों को बचाने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने गन्ने का मूल्य₹700 प्रति कुंतल किए जाने आवारा पशुओं से फसलों को बचाने डीजल पेट्रोल रसोई गैस के बढ़े दाम वापस लेने विद्युत कानून 2020 वापस लेने जैसी मांगे शामिल हैं। धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक मयाराम वर्मा ने किया संचालन अवध राम यादव ने किया धरने में जिला अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक किसान सभा राम तिलक वर्मा अवध राम यादव रामतेज वर्मा राम कृपाल पटेल माता बदल वासुदेव वर्मा शोभनाथ अनाड़ी रामनायक वर्मा राम बली यादव चन्द भान वर्मा आशीष पटेल बलभद्र नन्हकू राम आदि शामिल थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS