शामली: आधार कार्ड मशीन लगवाने की मांग, उप जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र।

Bulletin 2020-02-17

Views 14

ज्ञापन देकर समाजसेवी खलील फरीदी ने की उप जिलाधिकारी से आधार कार्ड मशीन लगवाने की मांग। आधार कार्ड न बनने से परेशान लोग। जनपद शामली के कस्बा कैराना क्षेत्र में आधार कार्ड ना बनने से लोगों को  हरियाणा के गांव सनौली व शामली  बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जबकि आधार कार्ड के अभाव में कई वृद्ध व दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रहना पड़ रहा है। लाखों की आबादी का  पालिका क्षेत्र कैराना में आधारकार्ड ना बनने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  नगर वासियों की मांग पर कैराना के डाकघर में आधार कार्ड की मशीन लगाई गई थी। आधार कार्ड की मशीन पर पूरे दिन में 5 या 6 आधार कार्ड बनाने का ही कार्य किया गया। और अब कुछ दिनों से आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी को भी समाप्त किया गया है। तब से लोग आधार कार्ड बनाने के लिए कैराना से 12 किमी दूरी पर हरियाणा के गांव सनौली व  शामली में बैंक के चक्कर काट रहे हैं। बैंकों व डाकघरों में भी आधार कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। समाजसेवी खलील फरीदी ने  उप जिलाधिकारी कैराना को  मांग पत्र देकर बताया कि डाकघर में कुछ दिन पहले आधार कार्ड मशीन लगाई गई थी। जिस पर  सिर्फ 1 घंटे ही आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाता था। मात्र 5 या 6 आधार कार्ड बनाने का ही कार्य किया गया। और अब कुछ दिनों से आधार कार्ड बनाने कार्य भी नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से नगर वासियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। समाजसेवी खलील फरीदी ने उप जिलाधिकारी कैराना को मांगपत्र देकर कैराना में आधार कार्ड सैन्टर चालू कराने की मांग की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS