फतेहपुर: चौकीदारों के वेतन काटे जाने पर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

Bulletin 2020-08-19

Views 6

फतेहपुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लाल गमछा वाले चौकीदारों ने वेतन काटे जाने को लेकर थाना के दीवान के ऊपर बड़ा आरोप लगाया और चौकीदार मंच के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने तमाम चौकीदारों के साथ मिलकर जिलाधिकारी संजीव सिंह को अपनी मांगों को लेकर नहर कालोनी में सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रख ज्ञापन भेजकर गुहार लगाई और धरना भी दिया। थानों में तैनात दीवान द्वारा वेतन काटने की आप बीती बताई कहा कि हम लोग जिम्मेदारी, लगन और मेहनत के साथ ड्यूटी में डटे रहते हैं। फिर भी हम लोगों का बेवजह वेतन काट दिया जाता है तो वहीं जहानाबाद के चौकीदार अरविंद बौद्घ निवासी ग्राम व पोस्ट कापिल ने बताया कि थाने के ही दीवान गयाप्रसाद पटेल मुझसे पानी भरवाते हैं। पोछा लगवाते हैं घास छिलवाते हैं, ऐसा ना करने पर हमे गेट के बाहर लगा देते हैं और हमारा वेतन काट दिया जाता है। आरोप लगाते हुए बताया कि हमसे गलत तरीके से काम करवाते हैं। जिसको जिलाधिकारी महोदय से वेतन दिलाए जाने और हम गरीबों के साथ शोषण ना करने को लेकर मांग करते हैं। साथ ही बताया कि वेतन काटने से हमारा परिवार भूखमरी के कगार पर है, तो वहीं खागा कोतवाली के राजकुमार पुत्र राम सजीवन निवासी कूरा चौकीदार पद पर कार्यरत हैं ने बताया की मेरा 5 महीने का वेतन काटा गया है। जिसमें मई माह से अभी तक कोई भी वेतन नहीं मिला। जिसपर हम जिलाधिकारी महोदय से वेतन दिलाए जाने की मांग करते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS