अयोध्या: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत अयोध्या पुलिस व्यवस्था का प्रबन्धन किया गया। बैरियर/डायवर्जन ड्यूटी ग्रामीण/शहर क्षेत्र में कुल 23 बैरियर पर 34 जवान सुरक्षा ड्यूटी में लगे हुए है। जिनके द्वारा प्रशासन के निर्गत एडवायजरी का पालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रो में बीट वाइज कुल 116 उ.नि. 480 आरक्षी/म.आरक्षी, मु.आरक्षी 10 सहित सभी थानो के प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स व सभी क्षेत्राधिकारी मय फोर्स ड्यूटी पर लगायें गए हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में जनसामान्य को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा निर्गत एडवायजरी का पालन करा रहें हैं व संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन और मेडिकल टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ड्यूटी संपादित कर रहें हैं। इस बात की जानकारी क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने दी है।