अयोध्या जिले में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के संम्बन्ध में एसएसपी द्वारा चलाया गया अभियान। सभी धर्म गुरूओं, मौलवियों के द्वारा लगातार अपील कर लाकडाउन का पालन करने के लिए अपील किया जा रहा है सभी का अच्छा सहयोग मिल रहा है। इसके लिए सभी का धन्यवाद।जो लोग निराश्रित है, उनके सहयोग के लिए कोरोना कमाण्डो बनाये गये हैं।होम डिलवरी के लिए बिगबाजार, एवं दुकानदारों के नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है। 800 पुलिसकर्मी, 450 पीआरवी पुलिसकर्मी, व सभी 45 चौकियों पर 4 व्हीलर वाहन उपलब्ध कराए गए जो आपकी सहायता में तत्पर हैं। सी-प्लान एप के माध्यम से 1600 गांवों में 16 हजार वालेटियंर सूचनाएं दे रहे हैं, जिसका त्वारित निस्तारण कराया जा रहा है।2000 से ज्यादा जो हमारे व्यवसायी है, सोशल मीडिया के माध्यम से उनके नम्बर दिये जा रहे है। जिसमें बीट कर्मचारियों का नम्बर भी ऐड है, जिनका उपयोग आप होम डिलवरी के लिए कर सकते हैं। अयोध्या पुलिस जनता के साथ कोनोरा महामारी से लड़ने के लिए सदैव तत्पर है।