सीतापुर मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र की पावन बसुंधरा पर आदि गंगा गोमती माता के घाट पर राजघाट के प्रधान पुजारी पंडित कृष्ण कुमार दीक्षित के द्वारा इस समय विश्व मे व्याप्त कोरोना महामारी के नाश हेतु व सम्पूर्ण विश्व के कल्याण हेतु गोमती माता आराधना करके व हवन का आयोजन किया गया।