कोरोना की स्थिति पर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह ने विचार विमर्श किया

Bulletin 2021-03-22

Views 10

शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह ने विचार विमर्श किया। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए धार्मिक, सामाजिक तथा वैवाहिक कार्यक्रमों व समारोह में अत्यधिक संख्या में भीड़ एकत्रित नहीं होने देने के लिए कार्यक्रमों के आयोजकों को जागरूक करना होगा। बंद हाल की बजाय खुले में कार्यक्रमों को करने के लिए कहा जाये। बंद कमरे या हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम आयोजित किये जाये। कोरोना गाईड लाइन का पूर्णत: पालन करने के लिए सभी आयोजकों को निर्देशित करें। जिला पंचायत स्वसहायता समूहों के माध्यम से मास्क का निर्माण कराए। मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ उन्हें मास्क भी दिया जाये। साथ ही व्यापारियों एवं व्यवसायियों को कोरोना गाईड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए निर्देशित करें। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए रोको-टोको अभियान चलाकर जागरूकता फैलाएं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS