अयोध्या जिले में कोरोना की लड़ाई में यूपी की अयोध्या पुलिस आपके साथ हैं। एसएचओ आर के राणा ने स्टेशनो, मंदिर के पास रहने वाले भूखे यतीम लोगो को खाना खिलाया। लॉकडाउन की वजह से भूखे सो रहे थे लोगो को प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं घूम-घूम कर खोजा ऐसे लोगो को। प्रभारी निरीक्षक थाना रामजन्मभूमि अयोध्या, प्रभारी निरीक्षक राम जन्म भूमि राम किशन राणा व उनके हमराह आरक्षी सतीश मिश्रा व आरक्षी चालक चंदन के साथ स्थानीय नागरिकों के सहयोग से भोजन का प्रबंध करके असहाय यतीम, जिनके पास भोजन बनाने का कोई साधन नहीं है और ना ही कोई आवास है, जो स्टेशन पर, सड़क के किनारे रहते हैं, उनका भोजन की व्यवस्था स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से करा कर वितरित किया गया। ऐसे लोगों की जानकारी स्वयं घूम घूम कर के पता लगाया गया कि ऐसे लोग कहां रहते हैं, जो स्टेशनों से और मंदिरों से जो भीख मांगते थे और असहाय रूप में रहते थे, उन स्थानों को चिन्हित कर वहां भोजन वितरण कराया गया। इसके अतिरिक्त राम अस्पताल से स्टेशन रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग और उसके बगल स्थित रैन बसेरे में भी लोगों को भोजन वितरित किया गया।