अयोध्या जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से लौट कर वापस आए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भारी कमी दिखी। परीक्षण के दौरान आगन्तुकों के नाम पता मो. न. दर्ज कर सीधी लगाई जा रही मुहर का मीडियाकर्मी के विरोध जताए जाने पर चेता हॉस्पिटल प्रशासन हाथ धुलाकर स्प्रे कर मुहर लगाए जाने की शुरुवात हुई। इससे पहले बिना स्प्रे किए मुहर लगाई जा रही थी। आज सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच हुए 94 परीक्षण पूछे जाने पर राम सूरत ने जानकारी देते हुए बताया।