शाजापुर। कोरोना मरीजों के रात में उपचार के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में आए दिन हंगामे हो रहे हैं। विवाद की स्थिति भी बन रही है पिछले दिनों में रेमडेसीविर इंजेक्शन लूटपाट का मामला सामने आने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भी मारामारी की स्थितियां बन चुकी हैं। इसे देखते हुए ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल परिसर में अब हर समय पुलिस बल मौजूद है। यहां पर बाहरी लोगों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड के मुख्य द्वार के सामने ही पुलिस डेरा जमाए हुए हैं। जिससे कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद होने की दशा में तत्काल स्थिति को संभाला जा सके।