शाजापुर। रंग पंचमी त्यौहार को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाने के साथ ही पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी शहर भर में लगातार भ्रमण करती रही। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते त्योहार पर कोई बड़े आयोजन नहीं थे। बावजूद सतर्कता बरती गई, शहर के बड़ा चौक पर दिनभर पुलिस बल मौजूद रहा। कोतवाली थाना टीआई उदय सिंह अलावा ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।