उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद महिला कैदी इन दिनों जेल में राखियां और मिठाईयां बना रही है। दरअसल यहां महिला बंदियो को आत्मनिर्भर होने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इनमें से राखी व मिठाई बनाने के अलावा सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, बेकरी आइटम व ब्यूटी पार्लर का काम भी सिखाया जा रहा है, ताकि जब महिला बंदी जेल से छूटे तो वे खुद का काम कर सके। वैसे अभी रक्षाबंधन का त्यौहार आने को है इसलिए महिला कैदी जेल में रक्षा सूत्र और बेसन व आटे के लड्डू बना रही हैं, जो कि घर पर तो भेजे ही जाएंगे। साथ ही सीमा पर तैनात सैनिकों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।