वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रकोप भारत में लगातार जारी हैं। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई थी। बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जहां पर बिना परमिशन के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅक डाउन की समय सीमा बढ़ाकर 3 मई तक कर दी थी। प्रधानमंत्री ने लाॅक डाउन की समय सीमा बढाते समय उन स्थानों पर लाॅक डाउन में राहत देने की बात कहीं थी। जहां पर कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले होंगे। लेकिन जनपद शामली में कोरोना संक्रमण के 17 मरीज होने के कारण जनपद के लाॅक डाउन में कोई राहत नहीं दी गई, बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा हैं। लाॅक डाउन 2 के छठे दिन सोमवार को कैराना स्थित यूपी हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही हैं। हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को रुकवाकर उनकी परमिशन देखने के बाद ही उनको आगे भेजा जा रहा हैं। अगर कोई व्यक्ति बिना परमिशन के आ रहा है तो उसको वापस भेजा जा रहा।