कैराना: हरियाणा यूपी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट, परमिशन देखकर भेजा जा रहा है

Bulletin 2020-04-16

Views 5

कैराना। देश में कोरोना संक्रमण महामारी के चलते गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई थी। यूपी हरियाणा सीमा पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही हैं। यूपी हरियाणा बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगों से गहनता से पूछताछ कर एवं उनकी परमिशन देखने के बाद ही उनको आगे भेजा जा रहा है। कोरोना संक्रमण महामारी का प्रकोप लगातार जारी हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅक डाउन की समय सीमा बढ़ाकर 3 मई तक लाॅक डाउन लागू ने की घोषणा कर दी थी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी थी। 15 दिन पूर्व कैराना स्थित यूपी हरियाणा बॉर्डर की सीमा को पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया था। लाॅक डाउन के 23 वें दिन गुरुवार को यूपी हरियाणा बॉर्डर पर कैराना पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह अलर्ट है वहीं पूरी चौकसी बरती जा रही है। हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को रुकवाकर उनकी परमिशन देखने के बाद ही उनको आगे भेजा जा रहा हैं। अगर कोई व्यक्ति बिना परमिशन के आ रहा है तो उसको वापस भेजा जा रहा। डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल द्वारा भी लगातार हरियाणा यूपी बॉर्डर की सीमाओं की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS