Rohit Sharma first visiting player to hit 50 sixes on Australian Soil| Oneindia Sports

Views 94

Rohit Sharma became the first visiting player to hit 50 sixes on Australian soil in International cricket. As many as ten players hit 50+ International sixes in Australia before Rohit; all of them being Australians. Australia stands 8 wickets away from claiming a 2-1 lead in the 4-match Test series against India as the hosts ended the 4th day at 98/2 while chasing a target of 407. Fifties from Steve Smith (81), Cameron Green (84) and Marnus Labuschagne (73) have helped Australia make 312/6 before declaring the innings at the Tea interval. Rohit Sharma (52) and Shubman Gill (31) replicated their success at the top with a 71-run partnership.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में जाते हुए कोहराम मचा दिया है. सिडनी टेस्ट में पहली बार बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. और बढ़िया पारी खेली. रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 52 रन बनाए. साथ ही सिर्फ एक छक्के की मदद से उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. दरअसल, रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 98 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 5 चौके व एक छक्का लगाया. इस एक छक्के के दम पर उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रोहित शर्मा ने बतौर विजिटिंग प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए. इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज विव रिचर्ड्स 45 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तो वहीं क्रिस गेल ने बतौर विजिटिंग प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में कुल 35 छक्के लगाए हैं.

#RohitSharma #Sydney #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS