एक तरफ चीन एक्चुअल कंट्रोल लाइन पर शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर सहमति जता रहा है दूसरी तरफ अपनी सेना से युद्धाभ्यास भी करा रहा है। इसे ड्रेगन का डबल गेम ही कहा जाएगा। क्योंकि जहां वो शांति की बात करता है वहीं सरकारी मीडिया के जरिए सैन्य युद्धाभ्यास की तस्वीरें और वीडियो जारी दबाव की रणनीति भी करता दिख रहा है। इससे दुनिया के सामने चीन का डबल फेस सामने आ गया है। चीन की इसी तरह की चालबाजियों के वजह से दुनिया के कई देश उस पर अपनी विश्वसनीयता कायम नहीं रख पा रहे।
#IndiaChinaLACTension #LadakhBorderDispute #IndiaChinaStandoff