LAC पर बन रहा ‘बफर जोन’ (India China): Sarhad with Anand Mani Tripathi (EP-5)

Patrika 2020-07-11

Views 4.9K

LAC पर बन रहा ‘बफर जोन’ (India China): Sarhad with Anand Mani Tripathi (EP-5)

Buffer Zone in Making at LAC (India China): Sarhad with Anand Mani Tripathi (EP-5)

ड्रैगन (Chinese Dragon) ने पंख फैलाने की कोशिश तो बहुत की लेकिन हाथी ने पंख कुचल ही दिए। हम बात कर रहे है। चीन की और भारत की। भारत (India) ने आखिरकार चीन (China) को अपना रूख बदलने को मजबूर कर दिया बल्कि इस हद तक पहुंचा दिया कि कल तक चाल पर चाल चल रहा चीन अब रूस की पास जाकर दोस्ती की दुहाई दे रहा है। मिन्नतें कर रहा है कि वह विस्तारवादी नहीं हैं वह साम्यवादी है। वह तो एकाधिकार के खिलाफ है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब चिंचिया रहें हैं। आलम यह है कि दुनिया को धमकाने निकले खुद पुतिन को फोन मिला रहे है। रूस से पनडुब्बी की फाइलें चुराने वाले चीन को पुतिन भी बखूबी समझते हैं। यही वजह है कि भारत के समर्थन में रूस ने चीन को व्लादिवोस्तोक की याद दिलाई थी। उसे यह भी याद दिलाया था कि किस तरह उसके विस्तारवाद के खिलाफ चीनी क्षेत्र हैशेनवाई को रूस ने 1860 में व्लादिवोस्तोक बना दिया था। आखिर चीन क्यों झुक गया...लददाख में अब क्या हो रहा है...भारत के आसपास की सरहदों पर क्या हो रहा है जानिए ‘पत्रिका’ के खास कार्यक्रम ‘सरहद विद आनंद मणि त्रिपाठी (Sarhad with Anand Mani Tripathi-Episode 5) के एपिसोड में...
#BufferZone #IndiaChinaDispute #IndiaChinaLAC #IndiaChinaWar #BufferZoneatLAC #Sarhad
#AnandManiTripathi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS