...तो इसलिए नहीं गल रही चीनी दाल (India-Nepal): सरहद with Anand Mani Tripathi (EP-9)

Patrika 2020-08-14

Views 29

Thats the reason why China not able to poison Nepal's mind: Sarhad with Anand Mani Tripathi (EP-9)

सरहद। नाम सुनते ही सिहरन दौड़ जाती है। हमारी आंखों के सामनें संगीने ताने जवान का मंजर दिखाई देता। एक से दूसरे छोर तक कटीले तारों की बाड़। अमूमन सरहद ऐसे या इससे भी जटिल सुरक्षा वाली होती हैं लेकिन भारत में एक सरहद ऐसी भी है जहां न तो संगीनों का साया है और न कंटीले तारों की बाड़। बस है तो समरसता और सौहार्द। बात कर रहे हैं भारत—नेपाल सीमा की। इसमें भी उतराखंड की सरहद कई मायनों में नायब है। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर जहां पिलर से पहचान होती है। वहीं उत्तराखंड में सीमा की पहचान है—काली नदी या फिर महाकाली। वही जिसके उदगम को लेकर इन दिनों भारत और नेपाल के बीच विवाद चल रहा है। इसके बावजूद है कि यहां न तो नेपाली प्रधानमंत्री ओली की राष्ट्रवाद की गोली चली और न ही चीन की दाल गली। ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसा यहां खास क्या है? आखिर काठमांडू की राजनीति क्यों नहीं चल पा रही है। सब बताएंगे। देखते रहिए—सरहद।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS