राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐनुअल डिफेंस पॉलिसी बिल पर वीटो लगा दिया है। ट्रंप ने कहा है कि यह बिल रूस और चीन की मदद करने वाला है। करीब एक हफ्ते पहले ही अमेरिकी संसद ने 740 अरब डॉलर वाले इस डिफेंस पॉलिसी बिल को पारित किया था। बिल को इस महीने की शुरुआत में राजकोषीय 2021 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (NDAA) के तहत पारित किया गया था। खास बात है कि इस बिल में भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव का जिक्र किया गया है।