भारत - चीन सीमा विवाद(India China LAC Tension) में कूदे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मध्यस्थता की पेशकश को भारत पहले ही ठुकरा चुका है। और अब चीन की ओर से इस पर और बयान सामने आया है। चीन(China) की ओर से कहा गया है कि भारत और चीन किसी भी आपसी विवाद को बातचीत के दम पर हल कर सकते हैं. ऐसे में किसी तीसरे देश की इस विवाद में जरूरत नहीं है। इस विवाद को सुलझाने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव दिया था, उन्होने ट्वीट किया था कि भारत और चीन अगर चाहें तो अमरीका दोनों के सीमा विवाद को खत्म करवा सकता है इसके लिए वो इच्छुक और सक्षम दोनों है और आज फिर ट्रंप की ओर से बयान आया कि भारत और चीन के बीच बड़ा संघर्ष चल रहा है
#IndiaChinaLACTension #IndiaChinaLadakhDispute #DonaldTrump