तिब्बत के मुद्दे पर चीन के साथ अमरीका की तनातनी बढ़ गई है. अमरीका ने चीनी अफसरों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अमरीका ने तिब्बत की अर्थपूर्ण स्वायत्तता की मांग भी उठाई है. अमरीका का यह कदम वाशिंगटन और बीजिंग के बीच पहले से तनावपूर्ण चल रहे संबंधों में कड़वाहट बढ़ाने की एक और वजह बन सकता है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि वह तिब्बत में अमरीकी लोगों के प्रवेश का आह्वान करने वाले अमरीकी कानून के तहत चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ अधिकारियों समेत अनेक चीनी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। दरअसल, पोम्पियो ने रेसिप्रोकल ऐक्सेस टू तिब्बत कानून के तहत चीन के अधिकारियों के एक समूह पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
#IndiaChinaTensionUpdate #USVisaRestrictions #TibetChinaNews
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru