लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पहले ही दुनिया कोरोना से जंग कर रही है वहीं चीन के राष्ट्रपति शी - जिंगपिंग के एक बयान ने सीमा पर तनाव और बढ़ा दिया है। उन्होंने सैनिकों की ट्रेनिंग को मजबूत करने और जंग के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं भारत में भी इसके बाद हलचल तेज हो गई है। सीमा पर तो सैनिकों की तैनाती शुरू हो गई है पीएमओ में भी हलचल बढ़ गई है। इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने बैठक कर चीन के साथ एलएसी पर हालातों की जानकारी ली। पिछले कई दिनों से चीन लद्दाख की गालवान वैली में सैनिकों की मौजूदगी को बढ़ाकर टेंशन पैदा कर रहा है। लेकिन भारत भी उनकी हर चाल को नाकाम कर सकता है। पहले ही कोरोना पर स्वतंत्र जांच की मांग को समर्थन करके पहले ही भारत ने चीन के खिलाफ चक्रव्यूह तैयार कर लिया है और अब लद्धाख में भी सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं सेना के टॉप कमांडर्स के साथ आर्मी चीफ ने भी बैठक की और लद्धाख में चीन के कारण पैदा हुआ विवाद पर चर्चा की।
#IndiaChinaLACTension #LadakhBorderDispute #IndiaChinaTension