मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के मुजफ्फरनगर में कार्यकाल को लेकर वेब सीरीज द्वारा बनाई गई। फिल्म भोकाल सवालों के घेरे में आ गई है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर से सांसद व केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर फिल्म को बंद कराने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की कार्यप्रणाली और मुजफ्फरनगर में चार्ज के दौरान उनके द्वारा किए गए एनकाउंटर पर सवाल खड़े की है। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि किस तरह कि कल कार्यप्रणाली नवनीत सिकेरा कि यहां रही है, बदमाशों से उनके संबंध रहे हैं, वेब सीरीज द्वारा बनाई गई फिल्म से मुजफ्फरनगर की छवि खराब हो रही है। इस तरह की छवि मुजफ्फरनगर की कमी नहीं रही, जिस तरह की फिल्म में दिखाई जा रही है। गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा मुजफ्फरनगर में 2003 में बतौर एसएसपी रहे हैं। उस दौरान कई बदमाश मुठभेड़ में मार गिराए थे। जिसको लेकर आईपीएस नवनीत सिकेरा चर्चाओं में आए थे। मगर वेब सीरीज द्वारा उनके जीवन परिचय को लेकर बनाई गई। फिल्म भोकाल को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने तत्काल बंद कराने की मांग की है।