बलिया। मंत्री उपेन्द्र वितारी ने हाथरस की घटना पर दिया शर्मनाक बयान। मंत्री ने हाथरस की घटना को झूठा करार देते हुए कहा कि घटना कुछ और है पता कीजिए, विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा तो विपक्ष हाथरस की घटना को उकसाने का कर रही काम। मैं हाथरस का प्रभारी मंत्री था, विपक्ष के लोगो को घटना पता करने की दी सलाह। एक्चुअल घटना क्रम पता करने की कही बात, सपा बसपा और कांग्रेसी के लोग हाथरस घटना को दे रहे है दुसरी हवा। मुख्यमंत्री के द्वारा के बाद SIT जांच निर्देश देने के बाद सपा बसपा व काग्रेस को करना चाहिए था इंतजार। गडवार चांदपुर दौड़ प्रतियोगिता के उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री उपेंद्र तिवारी।