मध्य प्रदेश में नेता शब्दों की मर्यादा भूलकर निजी हमले करने में लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर होने वाले भाजपा नेता अब मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आपत्तिजनक बयान से बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे उनके बयान की जानकारी नहीं है, लेकिन संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैं माफी मांगता हूं। मिश्रा ने यह भी कहा कि क्या कमलनाथ अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे। आखिर गलती के लिए घुमाफिराकर बात क्यों करना चाह रहे हैं यदि गलती की है तो सीधे शब्दों में माफी मांगनी चाहिए। हमारे देश में तो शक्ति की ही आराधना होती है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था। सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बयान के विरोध में सोमवार को मौन धरना दिया, हंगामा जारी था। इसी बीच, मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।