पूरी दुनिया मे जहां कोरोना वॉयरस ने अपना कहर बरपा रखा है। तो वही भारत देश मे भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है। जहां देश मे कोरोना वॉयरस को महामारी घोषित कर दिया गया है । तो वही उत्तर प्रदेश सरकार भी इस महामारी के चलते कोई भी कोताही नही बरतना चाहती है। जिसको लेकर शनिवार को प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने मुज़फ्फरनगर स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना वॉयरस के मरीजों के लिए हर सुविधाओ की जाँच पड़ताल की, मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में अभी तक कोरोना नाम की इस महामारी से कोई पिडीत नही है और मुज़फ्फरनगर जिला अस्पताल में अच्छी सुविधा की गई है। जिसके चलते यहां 6 बैडो का एक रूम अलग से तैयार किया गया है। जिसमे अगर कोई इस वॉयरस से ग्रस्त पाया जाता है। तो उसे यहाँ पर हर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मुज़फ्फरनगर में बाहरी देशो से आये तरीबन 60 लोगो की जाँच कराई गई है। जाँच में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वॉयरस से ग्रस्त नही पाया गया है।