कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बारे में मंत्री जी को जानकारी दी

Bulletin 2020-07-18

Views 6

शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में अपनाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रथम संपर्क वालों, सर्वे में लक्षण परिलक्षित होने वालो के ज्यादा सेम्पल लेने के कारण संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि यदि सेम्पल नहीं लिए जाते तो इन पॉजिटिव लोगो द्वारा और भी लोगो को संक्रमित करने की संभावना बढ़ जाती। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के उपचार के लिए रणनीति बनाई गई है जिसके तहत लक्षण दिखने वाले मरीजों को आईसोलेशन में एवं जिन मरीजों में लक्षण नहीं दिख रहे है उन्हें कोविड केयर सेन्टर में रखा जा रहा है। जिले में अब तक 223 पॉजिटिव मरीज मिले है, जिनमें से निगेटिव रिपोर्ट आने पर 87 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 04 मरीजों की मृत्यु हुई है। कलेक्टर ने बताया कि शाजापुर एवं शुजालपुर में कुल 13 कोविड केयर सेंटर बनाए गए है जिनकी क्षमता 420 मरीजों को रखने की है। साथ ही ग्रामीणों की सुनवाई के लिए ग्राम पंचायतो से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता की जा रही है। इस अवसर पर श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री भीमावद ने भी अपने विचार रखे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS