देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है। यहां 200 से अधिक सर्वे टीम पूरे देवास जिले में उतारी गई है। कलेक्टर ने एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी व अपर कलेक्टर प्रदीप सोनी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। प्रशासनिक टीम जिलाधीश द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन पूर्ण इमानदारी के साथ करते नजर आ रहे हैं। जिसका परिणाम है कुल 182 कोरोना मरीजों में से 156 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बचे हुए मरीज भी स्वस्थ है जिन्हें जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। कलेक्टर का कहना है कि वे देवास को जल्द कोरोना मुक्त हो करने जा रहे है।