मप्र के भाजपा सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट की आज जुबान फिसल गई और अपनी नई पार्टी के नेता प्रधानमंत्री, मप्र के मुख्यमंत्री और उप्र के मुख्यमंत्री को कलंक बता दिया। गौरतलब है कि तुलसी सिलावट कांग्रेस से भाजपा में आए हैं। वे अपनी तीस साल की राजनीति में इन्हीं नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं। उज्जैन में विकास दुबे की गिरफ्तारी और आज उसके एनकाउंटर पर पूछे सवाल पर उन्होंने अपनी पार्टी भाजपा के नेताओं को ही कलंक बता दिया।