मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो आज तक न्यूज चैनल पर सीएम के इंटरव्यू के दौरान का है। जब कोरोना की रोकथाम के विषय में बताते बताते अचानक सीएम की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह डाला कि सरकार का ध्यान चुनाव पर है। इसके बाद से लोग सीएम शिवराज पर तंज कस रहे हैं कि आखिर दिल की बात जुबान पर आ गई, सीएम ने सच बोल ही दिया कि उनका ध्यान कोरोना पर नहीं चुनाव पर है। गौरतलब है कि इन दिनों मध्यप्रदेश में कोरोना से हालत बहुत खराब है। न तो मरीजों को बेड मिल रहे हैं, न दवाई। ऑक्सीजन की कमी से हर रोज प्रदेश में मरीज दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेशवासी प्रदेश सरकार को जमकर कोस रहे हैं।