शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री और सिंधिया-समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर की जुबान फिसल गयी और वो मुख्यमंत्री माननीय शिवराज की जगह मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ बोलने लगे..। हालांकि वे केवल कमल कह कर रुक गए और फिर शिवराज सिंह का नाम लिया। दरअसल ऊर्जा मंत्री ग्वालियर के फूलबाग मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां एक कार्यक्रम होना है जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। मीडिया से बात करते हुए तोमर कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे। बस इसी दौरान उनके मुंह से निकला माननीय कमल, हालांकि मंत्री जी ने तुरंत संभलते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। लेकिन उनका ये बयान राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है।