डबरा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की फिसली जुबान। सिंधिया का नही छूट रहा कांग्रेस प्रेम। डबरा की आम सभा मे 3 तारीख को हाथ के पंजे का बटन दबाने का विश्वास दिलाने दिलाने के लिए हाथ उठाने की कही बात। भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी सुमन के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने डबरा पहुचे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया। एहसास होने पर अपनी गलती सुधारते हुए तुरंत ही कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को जिताने की बात कही।