India vs New Zealand, 1st ODI : Rishabh Pant to remain out of India's Playing 11 |वनइंडिया हिंदी

Views 52

Virat Kohli confirmed KL Rahul, who kept wickets during the bygone T20I series, is set to continue in the role and bat at number five like he did during the Australia series. It means there is no place for Rishabh pant in Playing 11. KL Rahul will bat at number 5 and Prithvi Shaw, Mayank Agarwal to open innings for Team India.

ऋषभ पंत के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कभी ऋषभ पंत टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बनते जा रहे थे. लेकिन, अब नौबत ये आ गयी है कि उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ही देखा जा रहा है. टीम इंडिया की वनडे टीम का ऐलान पहले हो चुका है. पंत को टीम में जगह तो दी गयी है. मगर, वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने वाले. कप्तान विराट कोहली ने साफ़ कर दिया है कि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी तो केएल राहुल ही संभालेंगे. इतना ही नहीं, कर्नाटक के इस बल्लेबाज से ओपनिंग के बजाय पांचवें नंबर पर बैटिंग करवाई जाएगी. ओपनिंग की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ तीन मैचों की वनडे सीरीज में संभालेंगे. ये फैसला काफी हैरान करने वाला है.

#INDvsNZ #RishabhPant #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS