India vs Australia, 1st ODI : KL Rahul dons gloves after Rishabh Pant got Injured | वनइंडिया हिंदी

Views 530

Indian Opener Batsman KL Rahul was seen wicket-keeping for India as Rishabh Pant got injured. Indian wicket-keeper Rishabh Pant got hit on the helmet by a Pat Cummins bouncer. Rishabh Pant scored 28 runs before his dismissal in the 44th over of India's innings. Pant has been kept under observation after suffering a concussion, the BCCI confirmed on twitter.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बहुत कुछ ऐसा क्रिकेट फैंस को देखने को मिल रहा है. जो सबके समझ के बाहर है. पहले भारतीय पारी के दौरान केएल राहुल को विराट कोहली की जगह विकेटकीपिंग के लिए भेजा गया. इसके बाद फिर विकेटकीपिंग के लिए भी राहुल के हाथों ग्लव्स थमा दिया गया. खुद कोहली तीसरे नंबर पर न आकर राहुल को इस पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. केएल राहुल ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली. इसके बाद फैंस को ताजुब्ब तब हुआ जब ऋषभ पंत की जगह राहुल विकेटकीपिंग भी करते हुए दिखे. पहले तो ये किसी को भी समझ नहीं आया. लेकिन, बाद में पता चला कि ऋषभ पंत के सिर पर चोट लगी है.

#KLRahul #TeamIndia #RishabhPant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS