Rohit Sharma is losing partners here in Kotla. Rishabh Pant fails to make use of the opportunity to seal a World Cup berth as he departs for 16 from 16 balls. Top ball from Nathan Lyon as he gets one to grip and turn from around the wicket. The left-hander gets a thick edge, which flies straight into the hands of the slip fielder. India are in trouble now.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिरोजशाह कोटला के मैदान पर 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है, आस्ट्रेलिया के दिये 273 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया को तीसरा झटका लग गया है, रिषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हो गए है, विराट कोहली के आउट होने के बाद रिषभ पंत से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन पंत ऐसा करने में नाकाम रहे और चलते बने।
#IndiaVsAustralia5thODI #NathanLyon #RishabhPant