India vs Australia 2nd Test : Rishabh Pant likely to Play MCG Test in place of Saha|वनइंडिया हिंदी

Views 342

पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की बत्ती गुल हो गयी है. हर कोई अब टीम में बदलाव करने की सलाह दे रहा है. इसे बाहर कर दो और उसे बाहर कर दो. इस खिलाड़ी को अंदर लाओ. फलाना फलाना. इस बीच एक नाम जो उठ रहा है वो है रिषभ पन्त का. जी हां, रिधिमान साहा के खराब प्रदर्शन के बाद रिषभ पन्त को टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है. कहा ये जा रहा है कि रिषभ पन्त बैटिंग में रिधिमान साहा से बेहतर हैं. वो रन बनाकर दे सकते हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया में पन्त का एवरेज सात परियों में लगभग 58 का है. पिछली बार चार टेस्ट मैचों में पन्त ने 350 रन बनाए थे. एक सौ भी उनके नाम था. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पंत ने 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

The change for India will be Rishabh Pant coming on for Wriddhiman Saha, who hasn't quite managed to impress with the bat for a while now. Saha scored 9 and 4 runs respectively in the two innings in the first Test and is all set to be left out of the eleven for the upcoming encounter which will be a crucial one for India. India got off to a disappointing start in the ongoing Border-Gavaskar Trophy 2020-21 against Australia after losing the first Test in Adelaide by 8 wickets.

#Saha #RishabhPant #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS