Shreyas Iyer scored his maiden ODI hundred to put India on top. Half centuries from Virat Kohli and KL Rahul too helped India take full control of the first ODI at Hamilton. Rahul and Iyer’s stand after Kohli’s innings was cut short by Ish Sodhi put New Zealand on the backfoot. Earlier, New Zealand got a couple of quick breakthroughs after debutants Mayank Agarwal and Prithvi Shaw brought up India’s fifty inside 8 overs.
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लगातार नंबर 4 पर अपनी बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट का दिल जीता। इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोका डाला। श्रेयस अय्यर ने महज 101 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से करीब 100 के स्ट्राइकरेट से पहला वनडे इंटरनेशनल शतक ठोका। इसी से साबित हो गया है कि भारत को अब नंबर 4 का बल्लेबाज मिल गया है।
#IndiavsNewZealand #1stODI #ShreyasIyer