India vs New Zealand, 2nd ODI : Shreyas Iyer throws his wicket after smashing fifty |वनइंडिया हिंदी

Views 285

Shreyas Iyer scores his 7th ODI fifty off 56 balls and gets out caught-behind the very next delivery from Hamish Bennett, who speeds in and delivers a shortish ball in the line of the stumps. Shreyas tries to invent a square cut by going deep inside the crease. It's not the delivery for that shot but he still goes for it. But since it's too close to his body, he fails to get the execution right. The ball takes a thick outside edge and flies straight into the gloves of Latham.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपना विकेट फेंका है. एक गलत शॉट खेलकर श्रेयस अय्यर चलते बने. जबकि उनके पास बड़ी पारी खेलने का सुनहरा मौका था. लेकिन, हामिश बेनेट की एक छोटी गेंद पर आउट हो गए. दिलचस्प बात ये है कि ठीक पिछली गेंद पर चौका लगाकर श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया था. यहां पर टीम इंडिया को मैच जिताने की जिम्मेदारी उनके पास थी. लेकिन, नाकाम रहे. 28वे ओवर की तीसरी गेंद हामिश बेनेट ने शार्ट ऑफ़ लेंथ फेंकी थी. गेंद की लम्बाई को श्रेयस अय्यर ने पहले ही भांप लिया था. लिहाजा, रूम बनाते हुए लेग साइड की तरफ उन्होंने अपना पिछला पैर रखा.

#TeamIndia #ShreyasIyer #INDvsNZ

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS