India vs West Indies, 1st ODI : Rishabh Pant hits a Massive Six off Roston Chase| वनइंडिया हिंदी

Views 129

Rishabh Pant smashed his maiden fifty of ODI career against West Indies in Chennai. Rishabh Pant took 49 balls to hit his first half century. Rishabh Pant hit a huge six off Roston Chase in 28th of the India's innings. Roston Chase delivered in Pant area. and Rishabh pant sent it back out of the boundary through slog sweep.

खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत चेपक स्टेडियम में पूरी तरह से चिपक गए हैं. ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और श्रेयस अय्यर के साथ अहम साझेदारी की. इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने रोस्टन चेज को अपना निशाना बनाया. और जमकर उनकी धुलाई कर दी. 28वे ओवर की पहली गेंद पर ही पंत ने छक्का उड़ा दिया. दिलचस्प बात ये है कि पंत ने ये शॉट लाजवाब तरीके से खेला. उनके पाले में गेंद आयी थी. हमेशा की दायां पैर आगे की ओर बढ़ाया. बॉडी बैलेंस करते हुए पंत ने हाई बैकलिफ्ट ली और मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया.

#RishabhPant #RostonChase #INDvsWI #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS