Rohit Sharma breaks various record after Rajkot T20I heroics, Rohit Sharma was in an imperious mood in Rajkot as he helped India make light work of a 154-run target in the 2nd T20I against Bangladesh on Thursday.India were under considerable pressure after having lost the 1st T20I in Delhi but Rohit Sharma made sure there were no scars of the Delhi defeat in Rajkot as he bulldozed the Bangladesh bowling attack.
रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से बता दिया कि क्यों वे टी-20 के किंग हैं। राजकोट में रोहित ने कप्तानी पारी खेलती हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल डाली।राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित और धवन की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 118 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली।
#IndiavsBangladesh #RohitSharma #RajlkotT20I