India's star opener Rohit Sharma is all set to become the most-capped Indian T20I player when he takes the field at the Arun Jaitley Stadium during the 1st T20I on Sunday in Delhi. Rohit Sharma said Bangladesh's team is very strong. In recent years, we have seen how they have performed not only at home but also outside the home. Especially against us. They have always kept us under pressure, so this team cannot be taken lightly.
रविवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी टीम घर से बाहर किसी भी टीम को हरा सकती है। रोहित ने कहा, बांग्लादेश की टीम बहुत ही मजबूत है। हाल के वर्षों में हमने देखा है कि उन्होंने ना केवल घर में बल्कि घर के बाहर भी किस तरह का प्रदर्शन किया है। खासकर, हमारे खिलाफ। उन्होंने हमेशा से हमें दबाव में रखा है, इसलिए इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
#IndiavsBangladesh #1stT20I #RohitSharma