Virat Kohli slips to 10th, KL Rahul, Rohit Sharma static in ICC T20I rankings. India Skipper Virat Kohli slipped to the 10th position but KL Rahul and Rohit Sharma remained static at the second and 11th place in the latest T20 International rankings released by the International Cricket Council today. England Captain Eoin Morgan, who scored 136 runs including two fifties, during their 2-1 win over South Africa in the three-match series, moved to the ninth place. Rohit was steady at the 11th spot with 662 points in the batting list, which is topped by Pakistan's Babar Azam.
रविवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हुआ है...इसके बाद सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आइसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है...आइसीसी की टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को झटका लगा है...जबकि इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन टॉप 10 में शामिल हो गए हैं...आइसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम जहां नंबर वन पर हैं...वहीं, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 2 पर बने हुए हैं...
#ViratKohli #RohitSharma #ICCT20Rankings