India Vs Australia: Rohit Sharma and Virat Kohli Breaks these records in T20I |वनइंंडिया हिंदी

Views 32

Indian team has reached Australia to play series, Indian team captain Virat Kohli and vice-captain Rohit Sharma can break many records in this series, In terms of runs in T20 cricket Rohit Sharma can be the number one batsman in the world. Virat Kohli has managed to score 423 runs in 11 matches against Australia. If he makes 77 runs in the next three matches, he will be the first batsman to score 500 runs against Australia in T20

#IndiaVsAustralia #RohitSharma #ViratKohli

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सीरीज खेलने के लिये पहुंच चुकी है, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, टी20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं।रोहित शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली अब तक 11 मैचों में 423 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। अगर आने वाले तीन मैचों के दैरान वह 77 रन और बना लेते हैं तो वह टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS