Virat Kohli is currently just three runs away from Rohit Sharma’s mark, who holds the top spot at the moment with 2,547 runs. If Kohli manages to score three more runs in the 2nd T20I against West Indies on Sunday in Thiruvananthapuram. Virat Kohli needs to score 25 runs to reach 1000 runs in India. If Virat Kohli reaches the mark, he will become the first batsman to score 1000 runs on Indian soil.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. जहां विराट कोहली इतिहास रचने के करीब होंगे. कैरेबियाई टीम के खिलाफ हैदराबाद टी20 में नाबाद 94 रन की पारी खेलकर कप्तान कोहली ने टीम को जीत दिलाई थी. ये इंटरनेशनल टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. इस पारी के दम पर विराट कोहली के घरेलू जमीं पर टी20 इंटरनेशनल में 975 रन हो चुके हैं. यदि आज किंग कोहली 25 रन और बना लेते हैं तो 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. इससे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने घरेलू जमीन पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 का आंकड़ा पार नहीं किया है.
#TeamIndia #INDvsWI #ViratKohli #RohitSharma