India sealed the Test series against the Windies in an emphatic way.After clean-sweeping the two-match Test series, West Indies put up a fight but soon buckled under pressure as India won the five-match ODI series 3-1. India won the last ODI at the Greenfields Stadium in Thiruvananthapuram on Thursday without breaking a sweat to clinch the series. Now the two teams head to Kolkata’s Eden Gardens for the 1st T20 on Sunday, Here are the India Predicted Playing XI for 1st T20I. #IndiavsWestindies1stT20 , #IndiaPredictedXI #RohitSharma
वेस्ट इंडीज के लिए अब तक ये भारत दौरा अच्छा साबित नहीं हुआ। टेस्ट सीरीज में वो 2-0 से हारे। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हार मिली। एक मैच टाई रहा था। अब बारी टी20 की है। इस सबसे छोटे इंटरनेशनल फॉर्मेट में विंडीज की टीम काफी बेहतर दिखाई देती है। कुछ बड़े नाम टीम में लौट चुके हैं। भारत के लिए भी यह सीरीज खासी अहम रहेगी क्योंकि घरेलू मैदानों पर उसका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। विराट के बिना रोहित की कप्तानी में क्या होगी टीम इंडिया आइये जाने