After a convincing victory in Hyderabad by six wickets, India would like to continue the winning run in the second T20I on Sunday too, and pocket the series too. West Indies have a lot at stake and a loss here could dent the confidence of no.10 ranked team even further. Here is the possible playing 11 of Team India.
भारत और विंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया ने विंडीज को 6 विकेटों से हरा दिया. जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 94 रनों की पारी खेली. 20 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट गंवा कर 207 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 209 रन बना लिए. विराट कोहली ने 50 गेंद पर 94 और लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया. अब सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. तो आइये आपको बताते हैं भारत की प्लेयिंग इलेवन.
#TeamIndia #ViratKohli #Windies