India vs Australia 3rd T20I : Virat Kohli equals Rohit Sharma big record in Sydney| वनइंडिया हिंदी

Views 90

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित शर्मा की बराबरी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर तीन हजार रन पूरे करने का गौरव प्राप्त किया है. विराट कोहली ने तीनों फोर्मेट में रन मिलाकर तीन हजार रनों का आंकड़ा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पार किया है. इस मामले में भारत की तरफ से अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं. जिन्होंने 3300 रन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाए थे. यानी कि 301 रन और बनाते ही सचिन को पीछे छोड़ देंगे. आपको बता दें, सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली.

Indian skipper Virat Kohli on Tuesday added another feather to his already-crammed hat with his 25th half-century score in the T20I format during the third and final tie of the three-match series against Australia at the Sydney Cricket Ground. Kohli scored his fifty in 41 balls laced with just three boundaries. It was Kohli's first half-century in 363 days, the last one happening on December 11, 2019, against West Indies in Mumbai when he had scored an unbeaten 70.

#ViratKohli #Sydney #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS