Rohit Sharma will look to add a new feather into his illustrious cap when he takes to the field against Bangladesh in the first T20I at Arun Jaitley Stadium in Delhi on Sunday. India and Bangladesh are scheduled to play three T20Is followed by two Tests against the ‘Bangla Tigers’ and Delhi T20I will mark the opening of the much-anticipated series.Rohit needs just eight runs to surpass regular captain Virat Kohli and become the highest run-getter in the history of format.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं। महज आठ रन बनाते ही 'हिटमैन' न सिर्फ विराट कोहली को पछाड़ देंगे बल्कि टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।टीम इंडिया के नियमित कप्तान कोहली इस समय टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर हैं। कोहली ने 72 मुकाबलों में 50 की औसत से 2450 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.28 का रहा, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 22 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस सूची में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।