Captain Rohit Sharma will become the first Indian player and second in world cricket to complete 100 T20 Internationals when he takes the field in the second match against Bangladesh here on Thursday.Shoaib Malik (111 games) from Pakistan is the only player to have played more than 100 T20 Internationals. Rohit had earlier surpassed Virat Kohli’s record to become the highest run-getter in the T20I format of the game.
टीम इंडिया-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। विराट की अनुपस्थिति में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा जब खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे तो वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम कराने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जायेंगे।इसी के साथ रोहित शर्मा 72 रन बना लेते हैं तो वह सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी भारत की तरफ से विराट कोहली (8556रन) पहले नंबर पर हैं।
#IndiavsBangladesh #RohitSharma #SureshRaina